इंडिया टीवी पर जब से नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू दिखाया गया तब से यह इंटरव्यू लगातार विवादों में है. आरोप है कि यह ‘फिक्स’ इंटरव्यू था और रजत शर्मा ने सिर्फ इंटरव्यू लेने का दिखावा किया. जानबूझकर मोदी से कठिन सवाल नहीं पूछे गए. बहरहाल आलोचना-प्रत्यालोचना के बीच इस मुद्दे पर व्यंग्य की बौछार भी हो रही है. पेश है तस्वीर के साथ एक दिलचस्प प्रश्नावली :
असीम अंसारी (Asim Ansari)
मोदी : रजत शर्मा जी मैं चाहता हूँ आप मुझे
‘आप की अदालत’में बुलाये ,
रजत शर्मा : जी जरूर ,
मोदी : मेरी कुछ शर्ते हैं ,
रजत शर्मा : मुझे कबूल हैं ,
मोदी : पहले सुन तो लो ,
रजत शर्मा : जी बताइए ,
मोदी : मैं दो सीट पर चुनाव क्यों लड़ रहा हूँ
इस पर सवाल नहीं पूछोगे ,
रजत शर्मा : मुझे कबूल हैं ,
मोदी : मेरी शादी पर कोई सवाल नहीं पूछोगे ,
रजत शर्मा : मुझे कबूल हैं ,
मोदी : जासूसी कांड पर कोई सवाल
नहीं पूछोगे ,
रजत शर्मा : मुझे कबूल हैं ,
मोदी : अमितशाह के बारे में कोई सवाल नहीं पूछोगे ,
रजत शर्मा : मुझे कबूल हैं ,
मोदी : गैस के दाम पर कोई सवाल नहीं पूछोगे ,
रजत शर्मा : मुझे कबूल हैं ,
मोदी : अंबानी के विदेशी खातों पर कोई सवाल नहीं पूछोगे ,
रजत शर्मा : मुझे कबूल हैं ,
मोदी : यदुरपा ,श्रीरमलु ,पासवान पर कोई सवाल नहीं पूछोगे ,
रजत शर्मा : मुझे कबूल हैं , मोदी जी आप ही बता दें,
मैं कौन कौन से सवाल करू ?????
मोदी : कभी राहुल को पकड़ लेना कभी मुलायम को पकड़ लेना कभी मोबाईल पर आ रहे मेरे मैसेज की बात करना ,
रजत शर्मा : ठीक है मोदी जी मगर कुछ कड़वे सवाल भी करने पड़ेंगे ,
मोदी : अडवाणी ,जसवंत सिंह और जोशी की बात कर लेना ,
रजत शर्मा : बिलकुल ठीक मोदी जी ,”मैं तैयार हूँ”आप आ जाइए ,
मोदी : रजत जी एक बात का ख्यास ध्यान रखना पूरे प्रोग्राम में,
मोदी मोदी गूंजता रहना चाहिए ,
रजत शर्मा : ठीक है मोदी जी.
(स्रोत-एफबी)
इन सारे सवालों के जवाब आपियों के पास पहले से थे ही, तो मोदी जी उस पर बोलकर आपियों की फ़जीहत क्यों करते?