वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव को केंद्रीय हिंदी संस्‍थान का गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्‍कार

वरिष्ठ पत्रकार 'राहुल देव' को गणेशशंकर विद्यार्थी पुरस्कार, राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

rahul dev, journalist
राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार

वरिष्ठ पत्रकार ‘राहुल देव’ अपने हिंदी प्रेम के लिए जाने जाते हैं. वे निरंतर हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयासरत रहते हैं और इस मामले में उनका योगदान उल्लेखनीय है. केंद्रीय हिंदी संस्थान ने उनके इसी योगदान की वजह से उन्हें इस बार के गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार के लिए चुना है. मई में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी उन्हें ये सम्मान प्रदान करेंगे.अवॉर्ड के रूप में 5 लाख रुपए नकद और सर्टिफिकेट दिया जाएगा. उनके अलावा 26 अन्य विद्वानों को भी हिंदी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.

केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा पुरस्कृत विद्वानों की सूची –

गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्‍कार: बल्‍देव भाई शर्मा (गाजियाबाद), राहुल देव (गुरुग्राम, हरियाणा).

महापंडित राहुल सांकृत्‍यायन पुरस्‍कार: चित्रा मुद्गल (दिल्‍ली), डॉ. जय प्रकाश कर्दम, (दिल्‍ली).

गंगाशरण सिंह पुरस्‍कार: प्रोफेसर एस शेषारत्‍नम (आंध्र प्रदेश), डॉ. एम गोविंद राजन (तमिलनाडू), डॉ. हर महेंद्र सिंह बेदी (पंजाब), प्रोफेसर एच सुबदनी देवी (इम्‍फाल).

आत्‍माराम पुरसकार: डॉ. गिरीश चंद्र सक्‍सेना (आगरा), डॉ. फणी भूषण दास, (बिहार).

सुब्रहम्‍ण्‍यम भारती पुरस्‍कार: प्रो. सूर्य प्रसाद दीक्षित (लखनऊ), चंद्रकांता गुरुग्राम (हरियाणा).

डॉ. जॉर्ज ग्रियर्सन पुरस्‍कार: प्रो. ताकेशी फजिइ (जापान), प्रो. गब्रिइलाइनिक इलिएवा (न्‍यूयार्क).

पदमभूषण डॉ. मोटरि सत्‍यनारायण पुरस्‍कार: डॉ. पुष्पिता अवस्‍थी (नीदरलैंड), डॉ. पदमेश गुप्‍ता (लंदन).

सरदार वल्‍ल्‍भ भाई पटेल पुरस्‍कार: डॉ. बी आर छीपा (बीकानेर), दया प्रकाश सिन्‍हा (नोएडा).

दीनदयाल उपाध्‍याय पुरस्‍कार: डॉ. महेश चंद्र शर्मा (राजस्‍थान), डॉ. राकेश सिन्‍हा (दिल्‍ली).

स्‍वामी विवेकानंद पुरस्‍कार: श्रीधर गोविंद पराडकर (ग्‍वालियर), डॉ. श्रीरंजन सूरिदेव (पटना).

पंडित मदन मोहन मालवीय पुरस्‍कार: प्रो. नित्‍यानंद पांडेय (असोम), प्रो. जेपी सिंघल (जयपुर).

राजर्षि पुरुषेत्तम दास टंडन पुरस्‍कार: प्रो. शिवदत्त शर्मा (अल्मोड़ा), प्रो. अशोक कुमार शर्मा, (जयपुर).

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.