नयी दिल्ली. देश की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ जेल के पास अब अपना एफ एम रेडियो स्टेशन हो गया है. इसका नाम ‘टी जे एफ एम’ रेडियो रखा गया है. जेल महानिदेशक विमला मेहरा ने तिहाड़ परिसर में केंद्रीय जेल नंबर 4 में ‘टी जे एफएम रेडियो’ का शुभारंभ किया. कैदियों को रेडियो जॉकी (आरजे) के रूप में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. टीजे एफएम रेडियो कैदियों का मनोरंजन करेगा. कैदियों को इसकी मदद से शिक्षित भी किया जाएगा. कैदी एफएम रेडियो पर पसंदीदा गाने और कार्यक्रम की फरमाइश भी कर पायेंगे.
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...