नई दिल्ली. सरकार ने कहा है कि सांसदों का मजाक उड़ाने या उनकी आवाजें निकालने वाले एफएम आरजे पर अब कार्रवाई की जाएगी। समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने यह मुद्दा उठाते हुए रेडियो जॉकी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
जया बच्चन ने सदन में प्राइवेट एफएम रेडियो की जॉकी पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुआ कहा कि ये द्विअर्थी शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। जया ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर से इस मामले में सख्त कदम उठाने का आग्रह किया।
राज्यसभा में जया बच्चन ने सांसदों या नेताओं का मजाक उड़ाने वाले एफएम रेडियो जॉकी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ये लोग अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
बच्चन ने कहा, ‘प्राइवेट चैनलों पर रेडियो जॉकी जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं वह बेहद आपत्तिजनक है। अब उन्होंने संसद की खबरें देना शुरू कर दिया है और वे बहुत सारे सांसदों की नकल करते हैं। मैं जानना चाहती हूं कि सरकार इसके बारे में कुछ करेगी या नहीं।’
बच्चन की आपत्ति पर जवाब देते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह गंभीर मामला है। उन्होंने कहा द्विअर्थी शब्दों का इस्तेमाल हो रहा है और सरकार को कुछ शिकायतें मिली हैं।
जावड़ेकर ने कहा, ‘हम विचार कर रहे हैं कि इस पर किस तरह की कार्रवाई की जाएगी।’ उन्होंने कहा कि एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया निगरानी केंद्र है जो इस पर नजर रख रहा है।