शोक संदेश : वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार ‘पुण्य प्रसून बाजपेयी’ के पिता ‘मणिकांत बाजपेयी’ का दो दिन पहले निधन हो गया है. 18 मार्च शाम 5.30 बजे उनका निधन हुआ. वे अल्झाइमर रोग से पीड़ित थे और उनका इलाज कई वर्षों से चल रहा था. लोदी रोड स्थित शवदाह गृह में उनका कल अंतिम संस्कार किया गया. अंत्येष्टि में बड़ी संख्या में पत्रकारों के अलावा आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए.
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...









