सुजीत
न्यूज़ चैनेलो में गेस्ट को-ऑर्डिनेटर का पद बहुत ही निचले स्तर का पद। ना ग्लैमर, ना चकाचौध, ना पैसा, ना नेम और नाही फेम। न्यूज़ चैनल के संपादक एवं पत्रकार ( सभी की बात नहीं करता कुछ लोग अच्छे भी है न्यूज़ चैनेलो में ) तो अपना रूतबा, रसूख, चाटुकारिता, नेता, मंत्री, अफसर, उद्यमी और बॉस आदि आदि की ताबड़तोड़ तेल मालिश ( टीटीएम) करके पैसा तो बना लेता है। लेकिन चैनेलो में कुछ ऐसे पद है जो चौबीस घंटा चलने वाले न्यूज़ चैनेलो में अहम रोल तो अदा करते है किन्तु उन्हें ना तो सम्मान मिलता है, ना पैसा, ना अवार्ड और ना ग्लैमर। बॉलीवुड के स्टार हो ,सुपरस्टार हो, क्रिकेटर्स या फिर कोई विशेष अतिथि इन सभी को चैनेलो में को-ऑर्डिनेट करते है चैनेलो में कार्यान्त्वित गेस्ट को -ऑर्डिनेटर। अगर चैनेलो के बड़े बड़े इवेंट, शो, विशेष कार्यक्रम आदि सफल होते। टीआरपी मिलता है तो क्रेडिट जाता है रिपोर्टर / एकर को। बॉस की वाहा वाही रिपोर्टर / एंकर बटोरकर प्रमोशन, इन्क्रीमेंट भी पा लेता है और अगर कोई शो, कार्यक्रम, इवेंट पिट जाता है तो सारा का सारा ठीकरा पड़ता है गेस्ट को-ओर्डिनटर पर।
एक ऐसाही नाम है प्रिया बाथम। जी हां। नाम तो जाना पहचाना नहीं है क्योकि यह नाम खबरों की दुनिया से दूर है। ग्लैमर की चकाचौंध से नदारत। आज तक की गेस्ट को- कोर्डिनेटर प्रिया बाथम। बी- टाउन का कोई भी स्टार हो या फिर सुपरस्टार उनके तेवर जितने कड़े होते है उनसे ज्यादा उनके नखरे हजार होते है। न्यूज़ चैनलों का कोई भी शो हो, विशेष कार्यक्रम, इंटरव्यू, डिबेट या फिर इवेंट इन सभी कार्यक्रमों में जो स्टार , सुपरस्टार, क्रिकेटर आदि दर्शको को दिखाई देते है। इनका क्रेडिट जाता है गेस्ट- को -ऑर्डिनेटर को। आज तक से जुडी मुंबई की प्रिया बाथम में वो पोटेंशियल है। स्टार हो, सुपरस्टार या फिर आज तक पर दिखने मनोरंजन जगत से जुड़ा कोई शो अगर उसमे स्टार, सुपरस्टार दर्शको को दिखाई देते है तो उसका पूरा क्रेडिट जाता है प्रिया बाथम को। स्टार हो या फिर सुपरस्टार चुटकी में को-ऑर्डिनेट करती है मुंबई की प्रिया बाथम।
सुजीत
पुणे-411002