भोपाल 18 दिसम्बर 2015 कैरियर काउंसलिंग प्रिटिंग और पैकेजिंग के विषय पर शुक्रवार को माखनलाल विश्वविद्यालय के न्यू मीडिया डिपार्टमेंट में व्याख्यान का आयोजन हुआ। जिसमें श्री कमल चोपड़ा (वाइस प्रसिडेंट, नेशनल प्रिंटर एसोसिएशन) ने विद्यार्थीयों को एक प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रिटिंग और पैकेजिंग के उभरते हुए भविष्य के बारे में बताया।
उन्होने बताया कि कैसे यह प्रोफेशन भारत मे सबसे ज्यादा बढ रहा है। उन्होने प्रिटिंग में 3डी प्रिटिंग, वीडियो प्रिटिंग, क्यू.आर. कोड के बारे में बताया। साथ मे उन्होने प्रिटेंड इलेक्ट्रानिक, बेटरी प्रिटिंग, सिक्योरिटी प्रिटिंग की नवीन टेक्नालोजी के बारे में भी विद्यार्थीयों को अवगत करवाया।
कमल चोपड़ा जी नें कहा कि आज घर में किसी भी चीज की प्रिटिंग व पैकेजिंग के बिना कल्पना भी नहीं की जा सकती। प्रिटिंग व पैकेजिंग की एक छात्रा के प्रश्न का जवाब देते हुए श्री चोपड़ा ने कहा कि कोर्स मे डिग्री के साथ प्रतिभा व प्रैक्टिकल नालेज होने पर ही आप इस क्षेत्र में आगे तक जा सकते है और कुछ नया कर सकते है।
इस मौके पर अम्बरीश पाण्डेय जी, दीपक शर्मा जी, नवीन मीडिया प्रौद्योगिकी विभागाध्यक्ष डॉ. पी शशिकला एवं विभाग के प्राध्यापकगण और विद्यार्थी उपस्थित थे।