मेट्रो भी पट गया है दिल्ली चुनाव के प्रचार से… बाकी तो ठीक है लेकिन पोस्टर में आम आदमी का मुंह खुला क्यों है? मेट्रो में इस विज्ञापन को देखकर यही ख्याल आया कि आम आदमी होने के लिए मुंह खुला रहना जरूरी है. कभी गौर नहीं किया. क्या आपने गौर किया. देखिए तस्वीर – #दिल्लीचुनाव
