इस्लामाबाद.पाकिस्तान के एक सीनियर आर्मी अफसर ने सुझाव दिया है कि देश में भारतीय टीवी और समाचार चैनलों की बढ़ती पैठ रोकने के लिए पाकिस्तानी आर्मी को एक टीवी चैनल शुरू करना चाहिए।
एक अखबार ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की प्रतिष्ठित ‘ग्रीन बुक’ के लिए लिखे गए रणनीति पत्रों में से एक में यह विचित्र सिफारिश की गई है। अखबार में कहा गया है, ‘भारतीय मीडिया की घुसपैठ को करगिल मामले के दौरान रोका नहीं जा सका था।’
ये रणनीति पत्र ग्रीन बुक के ‘सब कन्वेन्शनल वारफेयर’ नामक स्पेशल चैप्टर का हिस्सा हैं। मेजर जनरल मोहम्मद आजम आसिफ ने भारतीय टीवी और अखबारों की पैठ को प्रभावशाली तरीके से नहीं रोक पाने पर पाकिस्तानी मीडिया की आलोचना करते हुए कहा है कि पाकिस्तानी आर्मी का एक टीवी चैनल और रेडियो स्टेशन होना चाहिए ताकि ‘भारतीय प्रचार’ का मुकाबला किया जा सके।
आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तानी मीडिया में विश्वसनीयता की कमी है, लिहाजा संकट के समय या कोई अहम घटना होने पर लोगों को ऑल इंडिया रेडियो, बीबीसी और भारतीय चैनलों को देखना पड़ता है।
(स्रोत – एजेंसी)