नई दिल्ली। सरकार ने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद को पिछले तीन वर्षो में मिली पेड न्यूज संबंधी 41 शिकायतों पर कार्रवाई की गई है जबकि बड़ी संख्या में पेड न्यूज की शिकायतें मिली हैं।
लोकसभा में कलीकेश एन सिंह देव और के सुगुमार के प्रश्न के लिखित उत्तर में सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद का गठन अखबारों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और प्रेस में स्वनियमन की भावना का विकास करने के लिए किया गया था।
उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद पेड न्यूज समेत प्रिंट मीडिया की समग्रियों से जुड़ी शिकायतों पर स्वत: संज्ञान लेते हैं और प्रेस परिषद कानून 1978 की धारा 14 के तहत इनसे निपटती है।
तिवारी ने कहा कि 2010-11 में भारतीय प्रेस परिषद को पेड न्यूज संबंधी दो शिकायतें, 2011-12 में 29 शिकायतें और 2012-13 में 10 शिकायतें प्राप्त हुई।
मंत्री ने कहा कि 2010 बिहार चुनाव में पेड न्यूज की 15 शिकायतें मिली जबकि 2011 में केरल में चुनाव में 65 शिकायतों, पुडुचेरी में 3, असम में 27, पश्चिम बंगाल में 8 और तमिलनाडु में 22 शिकायतों की पुष्टि हुई।
2012 में चुनाव में उत्तरप्रदेश में पेड न्यूज के 97 शिकायतों, उत्तराखंड में 30 , पंजाब में 523, गोवा में 9, गुजरात में 414, हिमाचल प्रदेश में 104 शिकायतों की पुष्टि हुई। 2013 में कर्नाटक चुनाव में पेड न्यूज की 93 शिकायतों की पुष्टि हुई। (भाषा)