इंतहा हो गई है इंतज़ार की… 19 फरवरी से धरना चालू है और अब तक अलग-अलग माध्यमों से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं अब तक किसी भी कर्मचारी को एक नया पैसा नहीं मिला है और इसी का असर है कि 19 फरवरी से लगातार 24×7 धरने पर बैठे हमारे एक साथी आंदोलनकारी ने अब अनशन का फैसला कर लिया है और सोमवार शाम से अनशन प्रारंभ भी कर दिया है।
पी7 न्यूज़ में धरना अब अनशन की सूरत अख़्तियार कर रहा है, संजय कुमार के अतिरिक्त कुछ और लोग अनशन करने का प्रस्ताव रख चुके हैं और उन्हें फिलहाल कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने रुकने के लिए कहा है क्योंकि आज मंगलवार को सभी कर्मचारी फरीदाबाद में विधु शेखर का घर घेरेंगे।
विधु शेखर को कहीं से ये ख़बर लग गई है कि उसके घर पर प्रदर्शन होनेवाला है लिहाज़ा केसर सिंह के घर पर हुए प्रदर्शन को देखते हुए उसे कर्मचारियों की ताक़त का अंदाज़ा तो लग गया है और अब वो कर्मचारियों के प्रतिनिधियों तक पहुंच बना रहा है और उनको तरह-तरह के प्रलोभन दे रहा है साथ में ये भी कह रहा है कि कर्मचारियों का भी पेमेंट करा देगा।
लेकिन प्रतिनिधियों ने भी उसके ख़बरचियों को आगाह कर दिया है कि ऐसे प्रस्ताव लेकर ना आया करें और आना है तो सिर्फ और सिर्फ कर्मचारियों के हक़ का पैसा लेकर यहां आएं।