ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए 'मिन्त्रा' का 'महासेल'
ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए ‘मिन्त्रा’ का ‘महासेल’ऑनलाइन खरीद-फरोख्त के धंधे में सक्रिय कंपनियां ज्यादा-से-ज्यादा खरीददारों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बड़े-बड़े डिस्काउंट देते रहती है. फ्लिपकार्ट और अमेजन के बाद ‘मिन्त्रा’ ने भी बड़े डिस्काउंट के साथ महासेल का एलान किया है.’मिन्त्रा’ देश का अग्रणी फैशन रिटेलर है. जनवरी 3 और 4 को मिन्त्रा ने ‘एंड ऑफ रीजन सेल’ रखा है जिसमें तमाम ब्रांड के कपड़े – जूते आदि होंगे. इस संबंध में कंपनी ने दो नए टीवी कमर्सियल भी लॉन्च किए हैं. देखे दोनों कामर्सियल –