ये जी न्यूज़ और नेटवर्क का विज्ञापन है. विज्ञापन में नेटवर्क ने जो दावे किए हैं, उनमे कितनी सच्चाई है, ये आप खुद तय करें. लेकिन आप मुझे बस इतना बताएं कि क्या जब आप जी न्यूज देखते हैं तो आपको एक भी महिला एंकर नजर नहीं आतीं ? न्यूजरूम और डेस्क की बात तो मैं कर ही नहीं रहा.
इनमे कई ऐसे पुरुष चेहरे हैं जिनकी कोई पहचान नहीं है जबकि कुछ महिला एंकर हैं जो बेहतरीन एंकरिंग करती हैं. वो इस विज्ञापन में कहीं नहीं है. आपके लिए ये बेहद मामूली बात हो सकती है लेकिन इस मर्दवादी विज्ञापन से चैनल का चरित्र, उसकी सोच काफी कुछ अपने आप जाहिर हो जाता है.
मुझे पता है कि अब इसके बदले आप उन चैनलों की गिनती मिलाने लग जाएंगे जिनके बारे में आपको शक है कि मुझे कमीशन मिलती है. मैं तब भी चाहता हूं कि आप उनके विज्ञापन का हवाला दें. पता तो चले कि आखिर चैनल का विज्ञापन है या फिर बैचलर पार्टी की शाम का नजारा.
स्रोत-एफबी
this channel is enough to demolish you all