बीबीसी से नीतिन श्रीवास्तव का इस्तीफा,माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन करेंगे

बीबीसी इंडिया के पत्रकार नीतिन श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है. 8 अक्टूबर को उनका बीबीसी में आखिरी कार्यदिवस होगा. अब वे अपनी नई पारी की शुरुआत माइक्रोसॉफ्ट के साथ करेंगे.

nitin srivastva bbc hindi

बीबीसी इंडिया के पत्रकार नीतिन श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है. 8 अक्टूबर को उनका बीबीसी में आखिरी कार्यदिवस होगा. अब वे अपनी नई पारी की शुरुआत माइक्रोसॉफ्ट के साथ करेंगे. माइक्रोसॉफ्ट कंटेंट न्यूज़ डिविजन में उन्हें एडिटर-न्यूज़ का पद मिला है. उनके काम के दायरे में एमएसएन वेबसाईट भी होगी. अपने फेसबुक प्रोफाइल पर नीतिन श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी दी है. वे लिखते हैं –

“Eight fabulous years with the BBC and its time to move on. Sheer delight to have been a part of this amazing organization for quite some time…”

बीबीसी के अपने आठ साल के कार्यकाल में नीतिन ने 11 चुनाव, उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा समेत कई बड़ी ख़बरों को कवर किया.इसके अलावा उन्होंने बंगलादेश का चुनाव भी इस साल कवर किया. वे पहले ऐसे पत्रकार भारतीय पत्रकार हैं जो नैरोबी (केन्या) के वेस्टगेट मॉल तक पहुँचे थे जिसे अल-शबब के आतंकवादियों ने अपने कब्जे में ले लिया था. नई पारी के लिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.