न्यूज़18 हिंदी को भास्कर बनाने पर तुले निधीश त्यागी,बीबीसी का भी किया था कबाड़ा

अबतक आईबीएनखबर के नाम से सफलता के झंडे गाड़ रहे आईबीएन7 न्यूज चैनल की जबसे री-ब्रांडिंग हुआ है और लीडरशिप बदली है। तब से न्यूज 18 हिंदी का बेड़ा गर्क होने लगा है। इसकी हालत को सुधारने के लिए जिस बड़े नाम नीधीश त्यागी को लाया गया था, वो अपना रिटायरमेंट प्लान सेट करने और तीन-पांच करके अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं। हालात ये हैं कि जिस नीधीश त्यागी को एडिटर(लैंगुएज) बनाकर वेबसाइट के कंटेंट को बेहतरीन बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी, साथ ही फ्रीहैंड दिया गया था। उसी नीधीश त्यागी की लाई पूरी टीम अब न्यूज18 हिंदी का बेड़ा गर्क करने में लगी है।

nidhish tyagi journalist
न्यूज18हिंदी का कबाड़ा निकाल रहे नीधीश त्यागी, भास्कर की राह चला न्यूज18

न्यूज18हिंदी का कबाड़ा निकाल रहे नीधीश त्यागी, भास्कर की राह चला न्यूज18

अज्ञात कुमार-

अबतक आईबीएनखबर के नाम से सफलता के झंडे गाड़ रहे आईबीएन7 न्यूज चैनल की जबसे री-ब्रांडिंग हुआ है और लीडरशिप बदली है। तब से न्यूज 18 हिंदी का बेड़ा गर्क होने लगा है। इसकी हालत को सुधारने के लिए जिस बड़े नाम नीधीश त्यागी को लाया गया था, वो अपना रिटायरमेंट प्लान सेट करने और तीन-पांच करके अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं। हालात ये हैं कि जिस नीधीश त्यागी को एडिटर(लैंगुएज) बनाकर वेबसाइट के कंटेंट को बेहतरीन बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी, साथ ही फ्रीहैंड दिया गया था। उसी नीधीश त्यागी की लाई पूरी टीम अब न्यूज18 हिंदी का बेड़ा गर्क करने में लगी है।

न्यूज 18 हिंदी अबतक साफ सुथरी खबरिया वेबसाइट के तौर पर जानी जाती थी। जयदीप कार्णिक के आने के साथ जो धार और धमक आईबीएनखबर को मिली थी, वो अब लगातार कुंद होती जा रही है। भास्कर का जिक्र इसलिए भी बार बार हो रहा है, क्योंकि नीधीश त्यागी और अजय शर्मा की अगुवाई में आई नई टीम न्यूज18हिंदी को भास्कर की राह पर सॉफ्ट पोर्नॉग्राफी और बकवास कंटेंट से भर रही है।

न्यूज18 हिंदी में नेटवर्क18 यानि अंबानी के पैसों पर नोएडा से हैदराबाद तक लंतरानी की जा रही है। यहां हिट्टस का दबाव डाला जा रहा है, पर कंटेंट कैसा हो। इसकी चर्चा तक नहीं की जा रही। यही नहीं, अडाणी-अंबानी-मोदी-आरएसएस-भाजपा-केजरीवाल-आम आदमी पार्टी की खबर छापने से पहले दस बार सोचते हैं। रोज चार बार एडिटोरियल मीटिंग होती है, जिसमें सिर्फ समय खराब होता है। पहले उसी समय में 10 खबरें हो जाती थी, और अब सिर्फ प्लानिंग होती है।

खास बात ये है कि हायरिंग के नाम पर लगातार ये लोग बेहूदा सवाल करते हैं। पहले जिनको हायर किया उनका टेस्ट तक नहीं हुआ। और अब सभी को टेस्ट के नाम पर बुलाते हैं और टहलाकर वापस भेज देते हैं। यहां सिर्फ पैरवी पर ही लोग लाए जा रहे हैं। उसमें भी एक खास विचारधारा ( कम्नियूस्ट) के लोगों को भरते जा रहे हैं।

न्यूज 18 हिंदी में काम करने लायक माहौल तक नहीं रह गया है। कई पुराने और लंबे समय से काम कर रहे लोग इस्तीफा देकर चले गए। उन्हें रोकने के लिए प्रलोभन भी दिया जा रहा था, पर लोग उनके साथ काम करना पसंद नहीं कर रहे।

दरअसल, यहां लोग भास्कर, बीबीसी और लल्लनटॉप जैसी मानसिकता वाले ही भरे हैं। यही वजह है कि कंटेंट साफ सुथरे की जगह सेमी पॉर्न बनकर रह गया है।

अब जरा इस हेडलाइन और कंटेंट के साथ ही तस्वीर पर नजर डालें। एक मासूम रीडर शायद इस मक्कारी से अनजान ही होगा…

PHOTO GALLERY: बॉलीवुड की हसीनाओं की फिटनेस का सीक्रेट

http://hindi.news18.com/photogallery/actresses-in-bollywood-prefer-yoga-for-their-fitness-and-beauty-972551.html
news18 porn site

हेडलाइन का मतलब क्या है और खबर के साथ क्या ये वाकई कुछ ‘टाइट’ करने के ही चक्कर में हैं?

आलिया की सिक्योरिटी ‘टाईट’ है

http://hindi.news18.com/news/entertainment/bollywood/alia-bodyguard-fired-972792.html
news 18 porn site

इस नई टीम में जिन अधिकतर लोगों बड़े बड़े पदों खासकर चीफ कॉपी एडिटर और डीएनई के तौर पर मोटी सैलरी में लाया जा रहा है, उनमें से अधिकतर लोगों की कॉपी ट्रेनी लेबल की हैं। ये 80 शब्दों में स्टोरीज करते हैं। जो न तो 300 शब्दों की क्राइटेरिया में फिट बैठता है, और न ही उसमें इन्फॉर्मेंशन नाम की कोई चीज होती है। हां, अब अगर कुछ बढ़ता जा रहा है, तो वो है नंगई से भरी तस्वीरें और घटिया कंटेंट।

अब बीबीसी-भास्कर से आए जिन लोगों को भरा जा रहा है, वो कर भी क्या सकते हैं? जब बॉस उनसे शायद इसी कंटेंट की मांग कर रहा है। पुराने लोगों की टीम में वैसे भी कोई कद्र नहीं है। सोशल मीडिया के नाम पर बकवास लोगों को भरा जा रहा है। सीएनएन की बिल्डिंग में बाकायदा 4 लोगों को बैठाया भी जा रहा है। पर सोशल मीडिया पर भी ये सिवाय नंगई के और कुछ नहीं परोस रहे। यही वजह है कि आईबीएनखबर के जो नियमित पाठक थे, वो अब न्यूज18हिंदी से दूरी बना रहे हैं। अब ये जगह कंटेंट की जगह पॉर्न पसंद करने वालों की बन रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.