न्यूज24 हिंदी के नाम पर पढ़वा रहा है अंग्रेजी

सार्थक (एक पाठक)

हिंदी समाचार चैनल न्यूज24 के फेसबुक पेज पर आजकल नियमित रूप से एक गडबड़ी चल रही है. इसे गडबड़ी क्या फरेब कहे तो गलत नहीं होगा. इस ग्रुप की EnewsPaper of India नाम की एक वेबसाईट है. इसे डिजिटल न्यूज़ पेपर का नाम दिया गया है. इसपर सारी ख़बरें अंग्रेजी में होती है. अब इस वेबसाइट पर जब भी कोई खबर आती है तो उसे News24 के फेसबुक पेज News24online पर भी अपडेट किया जाता है. लेकिन अंग्रेजी खबर का शीर्षक हमेशा हिंदी में ऐसे डाला जाता है कि जैसे खबर हिंदी में प्रकाशित हुई है. हिंदी के पाठक हिंदी के भ्रम में जब उस खबर पर क्लिक करते हैं तो EnewsPaper of India पर वह खबर अंग्रेजी में पाते हैं और अपने को ठगा महसूस करते हैं. लेकिन इस दौरान EnewsPaper of India का एक क्लिक करवाने का लक्ष्य पूरा हो जाता है. यानी हिट्स के लिए पाठकों के साथ यह एक तरह का फरेब ही तो किया जा रहा है. देखिए कुछ बानगी :

खबर अंग्रेजी में और इंट्रो हिंदी में ....
खबर अंग्रेजी में और इंट्रो हिंदी में ….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.