मैं बस इतना समझ पा रहा हूँ कि बीजेपी के कार्यकर्ता सिर्फ पटाखे में आग नहीं लगा रहे बल्कि प्रधान स्वयं सेवक के स्वच्छ भारत अभियान के इरादे पर भी पलीते लगाकर तिल्ली मार रहे हैं.
इधर न्यूज़ 24 ने अमित शाह मार्का राकेट और नरेन्द्र मोदी मार्का चटाई बम पेश करके ये साबित कर दिया है कि जीत की जश्न में अगर पर्यावरण के लिहाज से इन दोनों का बंटाधार किये भी जायें तो बुरा नहीं मानेंगे..नहीं तो स्वच्छ भारत के इन प्रतीक पुरुष के नाम पर पटाखे लांच करने पर न्यूज़ 24 को बीजेपी की तरफ से एक लीगल नोटिस भेज जाना तो बनता ही है.
(स्रोत-एफबी)