न्यूज एक्सप्रेस चैनल को रीलॉन्च करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. चैनल के मैनेजमेंट से जुड़े सूत्रों का दावा है कि जल्द ही न्यूज एक्सप्रेस चैनल के नये सीओओ संदीप शुक्ला के नेतृत्व में नये कलेवर के साथ चैनल को फिर से शुरू किया जा रहा है.
साईं प्रसाद मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने किसी तरह के वित्तीय संकट की अफवाह को खारिज किया है. इस संस्थान में किसी तरह का वित्तीय संकट नहीं है. पिछले काफी वक्त से चैनल की दिशा और दशा ठीक नहीं होने की वजह से संस्थान ने कुछ अनुभवी पत्रकारों को अपने साथ जोड़ने का फैसला लिया है जिसकी जिम्मेदारी चैनल के नए सीओओ को दिया है.
आपको बता दें कि संदीप शुक्ला पिछले 5 वर्ष से इसी संस्थान से जुड़े हुए हैं और प्रबंधन के विश्वासपात्र माने जाते हैं. संदीप शुक्ला को टेलीविजन पत्रकारित्रा के क्षेत्र में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है और वे कई प्रतिष्ठित चैनलों से जुड़े रहे हैं.
मीडिया जानकारों के मुताबिक संदीप शुक्ला को चैनल की तमाम तकनीकी और संपादकीय बारिकीयों की पूरी समझ है. गौरतलब है कि झूठी और बेबुनियाद अफवाह फैलाने वाले कर्मचारियों पर सख्त कदम उठाते हुए न्यूज एक्सप्रेस चैनल के प्रबंधन ने उन्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
न्यूज एक्सप्रेस को बदनाम करने वाले इन अनुभवहीन कर्मचारियों ने मोटी सैलरी के बदले संस्थान को नुकसान पहुंचाने का ही काम किया. लिहाजा संस्थान ने उन कर्मचारियों का फुल और फाइनल करते हुए त्यागपत्र ले लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक सीओओ के आदेश पर संगठन के एचआर ने नये लोगों की नियुक्ति शुरू कर दी है।