बड़ी खबर : देश के पहले एचडी न्यूज़ चैनल ‘न्यूज एक्सप्रेस’ ने अपने साथ वरिष्ठ पत्रकार सतीश के सिंह को जोड़ने में कामयाबी हासिल की है. अभी – अभी मिली खबर के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार सतीश के. सिंह चैनल के साथ बतौर ‘कंसल्टिंग एडिटर’ जुड़ गए हैं.
सतीश के. सिंह की न्यूज़ चैनलों की दुनिया में खासी प्रतिष्ठा है और उनकी गिनती अच्छे व सुलझे पत्रकारों में की जाती है. वे पूर्व में ज़ी न्यूज़(एडिटर), लाइव इंडिया(एडिटर-इन-चीफ) और पॉजिटिव मीडिया : फोकस टीवी (न्यूज़ डायरेक्टर) के साथ काम कर चुके हैं.
निश्चित रूप से उनके अनुभव और परामर्श का न्यूज़ एक्सप्रेस को फायदा मिलेगा. मीडिया खबर डॉट कॉम से बातचीत में सतीश के.सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि न्यूज़ एक्सप्रेस से बतौर कंसल्टिंग जुड़ रहे हैं और ग्रुप/चैनल की आवश्यकतानुसार परामर्श देते रहेंगे.
सतीश के सिंह के अलावा परितोष चतुर्वेदी भी न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल से जुड़ गए हैं. परितोष चतुर्वेदी ज़ी न्यूज़ में अबतक आउटपुट हेड और एसोसिएट एडिटर के तौर पर काम कर रहे थे.उनकी नियुक्ति ‘डिप्टी एक्जेक्यूटिव एडिटर’ के पद पर हुई है.न्यूज़रूम ऑपरेशन में उन्हें महारत हासिल है और अब वही न्यूज़ एक्सप्रेस के न्यूज़ लाइन अप को देखेंगे.
सूत्रों की माने तो न्यूज़ एक्सप्रेस में आने वाले दिनों में कई और बड़े उलट-फेर और परिवर्तन देखने को मिल सकता है. विनोद कापड़ी के न्यूज़ एक्सप्रेस में सीइओ और एडिटर-इन-चीफ के पद पर ज्वाइन करने के बाद से ही कई बड़ी नियुक्तियां हुई है. इंडिया टीवी से जैकब मैथ्यू निखिल दुबे, रोहित बिष्ट, जमशेद खां समेत आधे दर्जन लोग ने कुछ दिन पहले न्यूज़ एक्सप्रेस ज्वाइन कर चुके है. इन नियुक्तियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले वक्त में न्यूज़ एक्सप्रेस भी दिग्गज चैनलों के सामने चुनौती खड़ी कर सकता है.