मीडिया खबर पॉजिटिव
समाचार चैनल चाहे तो समाज में अपनी खबरों के माध्यम से सकारात्मक बदलाव ला सकता है. प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को डराने की बजाए उन्हें बचा सकता है. देश के पहले एचडी समाचार चनेल न्यूज एक्सप्रेस ने ऐसी ही नजीर पेश की है.
भागीरथी नदी पर चार दिनों से तीन लोग फंसे हुए थे और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था. लेकिन जब न्यूज़ एक्सप्रेस ने ये खबर चलायी तो अधिकारियों की नींद खुली और उन लोगों को सुरक्षित निकाले जाने की कवायद शुरू की गयी. इसे कहते हैं सकारात्मक पत्रकारिता. न्यूज़ एक्सप्रेस की स्टोरी :








