राजीव रंजन/एसएनबी
नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर की जा रही जनसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक निजी न्यूज चैनल के कैमरामैन की पिटाई कर दी। कैमरामैन पर्चा बांटते एक नाबालिग को कैमरे में कैद कर रहा था, तभी यह घटना घटी।
हालांकि इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार शाम को करीब छह बजे टैगोर गार्डन में आप की सभा आयोजित की गई थी। वहां एक नाबालिग राहगीरों को पच्रे बांट रहा था।
एक निजी न्यूज चैनल के रिपोर्टर व कैमरामैन इस दृश्य को कैद करने के साथ-साथ नाबालिग के बाइट लेने में लग गए। इस बात की जानकारी जब वहां बैठे आप कार्यकर्ताओं को हुई तो उन लोगों ने कैमरामैन को पकड़ पिटाई शुरू कर दी।
तभी अन्य मीडियाकर्मी बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी अभद्रता की गई। हंगामे को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।
पुलिस के अनुसार अभी कैमरामैन तथा अन्य मीडियाकर्मियों की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। इस घटना को लेकर मीडियाकर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार देर शाम को इलाके के एसीपी तथा जिले के डीसीपी से भी मिला है।
Media ke cameramen mar kha bhi shikayat nahi ki .badhai mar khane ki reharsal ho gayee.
Agar ye shuruat hai to ant bhee door nhi ?