सबसे पहले – सबसे आगे की रेस में न्यूज़ चैनल कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. रेस में आगे रहने के लिए कई तरह की मक्कारी भी करते हैं और इसके लिए सबसे ज्यादा बदनाम हिंदी न्यूज़ चैनल हैं. लेकिन अंग्रेजी चैनल भी कुछ कम नहीं. ताजा उदाहरण न्यूज़ एक्स का है. नेपाल में हुए भूकंप में न्यूज़ एक्स ने उन तस्वीरों का इस्तेमाल किया जो नेपाल के थे ही नहीं. दरअसल विजुअल में जो तस्वीर नेपाल के भूकंप का कहकर दिखाया गया,वो 2013 के फिलीपिंस के भूकंप का था. देखें दो तस्वीरें और न्यूज़ एक्स का झूठ –

