गोपाल दास
छत्तीसगढ़ की सुध भी नहीं लेता नेशनल मीडिया
बस्तर में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानो की जान से ज्यादा कीमती था राहुल का रोड शो
रायपुर | बस्तर के दर्भा घटी क्षेत्र में मतदान करा कर लौट रहे मतदान दलों और सुरक्षा बलो पर मओवादियो ने दो बड़े हमले किये, जिसमे 6 जवानों की मौत हो कई और कई घायल है | प्रदेश में इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी नेशनल मीडिया चाटुकारिता से बाज़ नहीं आ रह है | प्रदेश में पराश्रित होने वाले नेशनल मीडिया ने प्रदेश में हुई इतनी बड़ी घटना को नज़रन्दाज़ कर यह सिद्ध कर दिया की छत्तीसगढ़ राज्य की औकात क्या है |
नेशनल मीडिया में आज सुबह से राहुल ही राहुल की खबर है कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सुल्तानपुर से अमेठी की तक का रोड शो जारी है। अमेठी से आज राहुल गांधी पर्चा भरेंगे नामांकन के लिए राहुल सुल्तानपुर से अमेठी के रास्ते में हैं। और उनके साथ पूरा परिवार मौजूद है। राहुल के इंतजार में लोग सड़कों के किनारे खड़े हैं। अमेठी के इन लोगों के हाथों में फूल और मालाएं हैं। अमेठी में राहुल के स्वागत के लिए 500 किलो गुलाब की पखुंड़ियां का इंतजाम किया गया है। राहुल पर गुलाब के फूलों से बारिश की जाएगी। आदि …..
राहुल गांधी की इस खबर के मद्देनज़र देश में हो रही दूसरी बड़ी घटना के ओर किसी का भी ध्यान नहीं है | छत्तीसगढ़ में जो घटना हुई है वह आज की सबसे बड़ी घटना है जिस में नक्सलियों ने मतदान दलों और सुरक्षा बलो को निशाना बनाया | दिल्ली में अगर एक छोटी सी भी घटना हो जाये तो वह नेशनल मीडिया की ब्रेकिंग न्यूज़ होती है, लेकिन छत्तीसगढ़ की बड़ी घटना की उनकी नज़र में कोई मायने नहीं है |