मीडिया पर मोदी का निशाना
मोदी मीडिया से नाराज हैं. गुजरात में जीत के बाद अपने पहले संबोधन में ही मीडिया पर मोदी ने कई बार निशाना साधा. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि टीवी पंडितों को जीत पच नहीं रही है.
टेलीविजन चैनलों पर मोदी की गुजरात में तीसरी जीत को कम कर आंकने को लेकर मोदी नाराज दिखे. इसी वजह से अपने भाषण के दौरान मीडिया को कई बार आड़े हाथ लिया.
एबीपी न्यूज़ पर वरिष्ठ पत्रकार दिबांग ने सुमेरा खान के पूछने पर कहा कि लगता है कि मोदी ज्यादा टेलीविजन देख रहे हैं और देख ही नहीं रहे बल्कि चुनाव विश्लेषण से उनके दिल को चोट भी पहुँच रही है.
देबांग जी , चोट तो कांग्रेस-पोषित पत्रकारों को भी लगी है ! इस ना-उम्मीदी के साथ कि मोदी जीत कैसे गए, क्योंकि कई पत्रकार पिछले पांच साल से कांग्रेस प्रवक्ता के रूप में रिपोर्टिंग करते नज़र आये हैं !
laundiyabaaz debanag kya vishleshan karega jabtak ndtv mein tha randibaazi karta raha ab koi kaam nahi hai to idhar udhar chootiyaapa karta hai aise logon ne hi media ki maa behen ek kar rakhi hai.
i