लीजिए नमो वापस आ गए. जी हाँ. आजतक चैनल पर नरेंद्र मोदी की वापसी हो गयी. केजरीवाल के बादल छंटने लगे हैं. आज नरेंद्र मोदी को लेकर आजतक पर कई ख़बरें और रात में स्पेशल स्टोरी चलायी गयी. ‘अबकी बार मोदी सरकार’ नाम से नौ बजे स्पेशल शो भी चलाया गया. देखिए आप भी तस्वीर और सोंचिये कि क्या अब आजतक अब मोदिमय होगा. ठीक उसी तरह से जैसे कुछ समय पहले ‘आपमय’ हो गया था.
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...















