लीजिए नमो वापस आ गए. जी हाँ. आजतक चैनल पर नरेंद्र मोदी की वापसी हो गयी. केजरीवाल के बादल छंटने लगे हैं. आज नरेंद्र मोदी को लेकर आजतक पर कई ख़बरें और रात में स्पेशल स्टोरी चलायी गयी. ‘अबकी बार मोदी सरकार’ नाम से नौ बजे स्पेशल शो भी चलाया गया. देखिए आप भी तस्वीर और सोंचिये कि क्या अब आजतक अब मोदिमय होगा. ठीक उसी तरह से जैसे कुछ समय पहले ‘आपमय’ हो गया था.
नयी ख़बरें
सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने को संसदीय पैनल की...
नई दिल्ली: संसदीय स्थायी समिति ने फर्जी खबरों को लोकतंत्र और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए "गंभीर खतरा" बताते हुए इसके खिलाफ कड़े उपाय अपनाने...