बीबीसी हिंदी के नए संपादक मुकेश शर्मा बन गए हैं. गौरतलब है कि निधीश त्यागी के जाने के बाद से ये जगह खाली थी और जिसके लिए आवेदन भी मंगाया गया था. लेकिन इस पद के लिए अंतिम चुनाव मुकेश शर्मा का हुआ.
यह भी पढ़े ♦ विभुराज मागध ने नवभारत टाइम्स को कहा अलविदा, बीबीसी में नई पारी
मुकेश बीबीसी में ही वर्तमान में कार्यरत हैं. वे मूलतः बिहार के रहने वाले हैं और पत्रकारिता की पढाई उन्होंने आईआईएमसी से की है. नई ज़िम्मेदारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं. उम्मीद है कि उनके युवा संपादन में बीबीसी नए आयाम छुयेगा.










