अखबार और न्यूज़ चैनल की मत मानिये,ब्रिक्स में नहीं चला मोदी का जादू

अखबार पढ़ने और न्यूज़ चैनल देखने में दिलचस्पी रखने वाले किसी भी शख्स से आप सवाल करें कि BRICS Summit में क्या हुआ – तो वो इतना जरूर बता देगा कि नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को पानी पी-पीकर कोसा।

लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि गोवा में BRICS देशों की ओर से जो Joint Declaration जारी किया गया, उसमें आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का कोई जिक्र ही नहीं है।

न तो उरी में हुए हमले को ‘आतंकवादी हमला’ करार दिया गया है, न ही पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों का नाम लिया गया है। जबकि Islamic State, Al Qaeda और सीरिया के Jubhat al-Nusra का जिक्र किया गया है। वो भी इसलिए क्योंकि रूस सीरिया में लड़ाई लड़ रहा है।

Joint Declaration में पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे आतंकवाद का भी कोई जिक्र नहीं है।

दिलचस्प तो ये है कि चीन ने आतंकवाद के मुद्दे पर फिर पाकिस्तान का समर्थन किया है।

तो इसे ही BRICS और मोदी सरकार की कामयाबी कहेंगे? ऐसे ही अलग-थलग किया जाएगा पाकिस्तान? या बांग्लादेश और नेपाल जैसे देशों के समर्थन से ही दिल बहलाएंगे? @fb

प्रियभ रंजन,पत्रकार –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.