मोदी ने दिया ट्वीट पर राहुल कँवल को जवाब,आजतक हुआ निहाल
आस्ट्रेलिया में रह रहे एक बुजुर्ग कार्टूनिस्ट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की तमन्ना पूरी होने जा रही है. आजतक,ज़ी न्यूज़ से लेकर न्यूज़ नेशन तक लगभग सभी चैनलों पर इन्हें लगातार दिखाया जा रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के ये कितने बड़े प्रशंसक हैं. एक चैनल पर तो ये इतने भावुक हो गए कि फफक-फफक कर रो पड़े.
ख़ैर न्यूज़ चैनलों की मुहिम काम आयी और प्रधानमंत्री मोदी तक बुजुर्ग कार्टूनिस्ट की बात पहुंच गयी. तब प्रधानमंत्री ने अपने प्रशंसक कार्टूनिस्ट से मिलने का फैसला किया और आजतक/हेडलाइंस टुडे के ‘राहुल कँवल’ के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि – “राहुल कँवल मैंने आपका ट्वीट देखा. मैंने व्यक्तिगत तौर पर आयोजकों से बात की है ताकि रमेश जी सिडनी में कार्यक्रम की शोभा बढ़ा सके.”
Saw your Tweet @rahulkanwal. Have personally spoken to the organisers so that Ramesh ji can bless the programme in Sydney.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2014
राहुल कँवल ने पहले ये ट्वीट किया था –
Cartoonist Ramesh Chandra has cancer. Very keen on meeting @PMOIndia but has no one to take him to Olympic Park. pic.twitter.com/nMCYpuZ8Qc
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) November 13, 2014
नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट के बाद आजतक कुछ इस कदर झूमा कि ब्रेकिंग न्यूज़ की बरसात सी होने लगी.
BREAKING NEWS – आजतक की खबर का असर – आजतक की खबर का असर
वैसे न्यूज़ नेशन भी दावा करने से नहीं चूका कि उसकी खबर का असर हुआ और उसी के असर से अब कार्टूनिस्ट से प्रधानमंत्री मोदी मिलेंगे. दूसरे चैनलों ने भी दावा जरूर किया होगा. यानी असर को लेकर छीना-झपट चालू आहे. मगर बाजी तो राहुल कँवल ने ही मारी.भई स्टोरी किसी ने भी की हो, प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब तो राहुल कँवल को ही दिया न . तो असर आजतक का ही हुआ न . जय हो.