टाइम के सर्वे में पीएम मोदी ने सबको पछाड़ा

modiप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुर्ख़ियों में बने हुए हैं और उनकी ख्याति में लगातार इजाफा हो रहा है.इसका सबूत टाइम्स का ऑनलाइन सर्वे भी दे रहा है. दरअसल अमेरिका की प्रसिद्ध पत्रिका ‘टाइम’ द्वारा हर साल ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ खिताब के लिए ऑनलाइन वोटिंग कराई जाती है और इस साल के वोटिंग में नरेंद्र मोदी ने रविवार की रात हुए पोल में दुनिया भर के अंतरार्ष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हस्तियों को पछाड कर सबसे ज्यादा वोट हासिल किया.

वोटिंग बंद हो जाने के बाद मोदी सबसे आगे चल रहे थे.उन्हें कुल वोटों का 18 फीसदी वोट मिला. दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तीन दिग्गज अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विकीलीक्स के संस्थापक जूलियान असांजे रहे.तीनों को सात फीसदी वोट मिले.वैसे टाइम के संपादक मंडल का फैसला अंतिम होता है लेकिन ऑनलाइन सर्वे भी निर्णय लेने में अहम भूमिका निभाता है. ‘टाइम’ पत्रिका हर साल एक प्रभावशाली व्यक्तित्व को टाइम पर्सन ऑफ द इयर अवार्ड से सम्मानित करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.