प्रेस विज्ञप्ति
मीडिया लेखन कार्यशाला – 2015
गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी मीडिया में लेखन की महत्ता, उसमें हो रहे बदलाव और उसके वर्तमान स्वरूप से रूबरु कराने के लिए कस्तूरबाग्राम रूरल इंस्टीट्यूट, इंदौर और आवाज इंडिया फाउंडेशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय मीडिया लेखन कार्यशाला का आयोजन कस्तूरबाग्राम रूरल इंस्टीट्यूट, खंडवा रोड, इंदौर में किया जा रहा है। इस कार्यशाला में मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों, अखबार, टेलीविजन, रेडियो और वेब जर्नलिज्म की दिशा में आए बदलावों, उसकी प्रस्तुतिकरण और लेखन शैली में आज की जरूरतों पर प्रकाश डाला जायेगा। यह कार्यशाला ऐसे युवाओं के लिए है जो पत्रकारिता या लेखन की दुनिया में प्रवेश करना चाहते हैं अथवा अभी-अभी प्रवेश किया है। यह ऐसे नवजवानों के लिए भी है जो पत्रकारिता या लेखन को अपना कैरियर तो नहीं बनाना चाहते लेकिन किसी न किसी रूप में इस क्षेत्र से जुड़े रहना चाहते हैं।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को वक्ता/प्रशिक्षक के रूप में शहर के अनेक मशहूर लेखकों/पत्रकारों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस बार कार्यशाला में वक्ता के रूप में जिन बड़े पत्रकारों के आने की संभावना है उनमें श्रवण गर्ग, जयदीप कर्णिक, विजय चौधरी, जयश्री पिंगले, संध्या राय चौधरी, डॉ. सोनाली नरगुंदे, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. संजीव गुप्ता। पूरी तरह से हिंदी पत्रकारिता पर केंद्रित यह कार्यशाला प्रतिदिन दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक चलेगी। 8 फरवरी तक चलने वाली इस 7 दिवसीय कार्यशाला में प्रवेश की न्यूनतम योग्यता स्नातक प्रथम वर्ष रखी गई है। कार्यशाला में प्रवेश हेतु बिल्कुल नि:शुल्क है। विशेष जानकारी कार्यशाला संयोजक श्रषि गौतम से 8602550091 पर प्राप्त की जा सकती है।