जगदीश्वर चतुर्वेदी
‘AAP’ के कुछ नेता काम कम और नौटंकी ज्यादा करने में लग गए हैं. ‘राखी बिड़ला’ ने मीडिया एटेंशन के लिए कल इतना हंगामा मचा दिया कि उसकी कार पर हमला हुआ है. एफआईआर दर्ज करवाया और भाषण तक दे दिया कि वह डरने वाली नहीं है. लेकिन खोदा पहाड़ निकली चुहिया. कार पर किसी ने हमला नहीं किया था बल्कि ‘क्रिकेट बॉल’ लगी थी. (बच्चों की गेंद से टूटा राखी की कार का शीशा – हिंदुस्तान) इस मुद्दे पर प्रो.जगदीश्वर चतुर्वेदी लिखते हैं :
मीडिया की गैरजिम्मेदारी और तथ्यहीन रिपोर्टिंग देखना हो तो मंत्री राखी बिड़ला के बारे में कल आई खबर को देखें। तथ्यों को जाने बिना पत्रकार रिपोर्ट करना बंद करें। आज पता चला है-
दिल्ली की महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिड़ला की कार पर कथित तौर से अज्ञात लोगों द्वारा किए गए हमले में नया मोड़ आ गया है। चश्मदीदों के मुताबिक, कार के शीशे पर पत्थर नहीं बल्कि पास में क्रिकेट खेल रहे एक बच्चे की गेंद लगी थी। गेंद लगने के बाद बच्चे और उसके पिता ने मंत्री से माफी भी मांग ली थी। आरोप लग रहे हैं बच्चे और पिता के द्वारा माफी मांगने के बावजूद राखी बिड़ला ने तथ्य को छिपाते हुए मंगोलपुरी थाने में दर्ज एफआईआर में हमले की बात कही है।
बीजेपी और कांग्रेस ने कहा है कि जब माफी मांग ली गई थी, तो मंत्री को बात को वहीं पर खत्म कर देना चाहिए था, पुलिस को गुमराह नहीं करना चाहिए था। कुछ स्थानीय लोगों ने टीवी कैमरे के सामने कहा कि मंत्री को पुलिस सिक्यॉरिटी लेनी है, इसलिए वह नौटंकी कर रही हैं।