मकरसंक्रांति में लालू के दरबार में एक बाईट के लिए तरसते मीडियाकर्मी

वीरेंद्र यादव

अलाव के तरह लाल होते रहे लालू

पटना में कल राजद प्रमुख लालू यादव के आवास पर संक्रांति को लेकर मिलने वाले काफी लोग पहुंच रहे थे। लालू यादव आवास में बने शेड में अलाव की तपिश से ठंड का मुकाबला कर रहे थे। कड़ाही में लकड़ी जल-जलकर अपनी गर्मी का फैलाव कर रही थी। आग की निकलने वाली लपट एकदम लाल। आग की तरह लालू भी गुस्से में लाल थे। कई मीडियाकर्मी लालू यादव का बाइट लेने के लिए पहुंच गए। कुछ लोग बगल में जम भी गए, लेकिन बाइट लेने की मुराद पूरी नहीं हुई। जाओ-जाओ करते रहे। इसके बाद भी पत्रकार डटे रहे कि कोई बाइट मिल जाए। एक भाई ने कान में कहा कि हमें तो अपना बयान दे दीजिए। उसे भी निराशा हाथ लगी। एक राहुल गांधी को लेकर उनकी प्रतिक्रिया लेने पहुंच गये।
जब पत्रकार हटने का नाम नहीं ले रहे थे, तब लालू यादव ने भोला यादव पर अपना गुस्सा उतारते हुए कहा कि कहां से सब को बुला लाए हो, कह दो सब कल आएंगे। इसके बाद भोला यादव ने पत्रकारों से आग्रह कर सबको जाने को कहा। इसके बाद पत्रकारों की भीड़ छंटी। इसके बाद कुछ लोग पतीला में दही लेकर पहुंच गए। कुछ कर्मचारी उन्हें सीधे आवासीय परिसर में भेज रहे थे। इस पर लालू ने फटकार लगायी और कहा कि दही इधर ही रखवाओ। उन लोगों ने दही रखकर लालू यादव से आशीर्वाद लिया। इस दौरान लालू यादव ने कहा कि बर्तन पर नाम लिखा हुआ है न। सबने कहा कि हां, नाम लिखा हुआ है। उनके जाने के बाद लालू यादव ने कहा कि अब दही अंदर भेजवाओ, अपने लोगों से। इस बीच अलाव के पास बैठकर लालू यादव पंचायत से संसद तक की रानजीति पर चर्चा करते रहे। आसपास बैठे लोग भी उन्हें अपना फीडबैक दे रहे थे।

(स्रोत-एफबी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.