प्रेस विज्ञप्ति – मुज़फ्फरपुर में जुटेंगे मीडिया दिग्गज-
मुजफ्फरपुर. आगामी 18 सितंबर को बिहार के मुजफ्फरपुर में पहली बार ‘मुजफ्फरपुर,मीडिया खबर मीडिया कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में देशभर के दिग्गज पत्रकार शामिल होंगे और दिनभर चलने वाले कॉन्क्लेव में अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे. बिहार में ये इस तरह का पहला आयोजन है और इसमें बिहारी पत्रकारों का जुटान भी होगा.
कॉन्क्लेव में होने वाली परिचर्चा के केंद्र में बिहार, किसान और राष्ट्रीय मीडिया होगा.ये परिचर्चा कई सत्रों में होगी जिसमें ‘राष्ट्रीय मीडिया में बिहार’ के अलावा ‘मेनस्ट्रीम मीडिया में बिहार के किसान’ जैसे विषयों पर बातचीत होगी. इसके अलावा बिहार में मीडिया के अर्थशास्त्र पर भी बात होगी.
मुजफ्फरपुर में होने वाले कॉन्क्लेव के आयोजन की घोषणा दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 26जून को आयोजित मीडिया खबर मीडिया मीडिया कॉन्क्लेव और एसपी सिंह स्मृति व्याख्यान,2016 के दौरान मीडिया खबर डॉट कॉम के संपादक पुष्कर पुष्प द्वारा की गयी थी. गौरतलब है कि यही कॉन्क्लेव पिछले आठ सालों से दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है और उसी के बिहार चैप्टर के रूप में मुजफ्फरपुर में आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन मुजफ्फरपुर के युवाओं के संगठन वॉयस ऑफ मुजफ्फरपुर के सहयोग से किया जा रहा है. इसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं. विवरण इस तरह से है –
(इवेंट पेज – https://www.facebook.com/events/1654059364922790/ )
मुजफ्फरपुर, मीडिया खबर मीडिया कॉनक्लेव 2016 (बिहार चैप्टर)
विषय :
सेशन1 – राष्ट्रीय मीडिया में बिहार
सेशन2 – बिहार में मीडिया का अर्थशास्त्र
सेशन3 – राष्ट्रीय मीडिया में कहाँ हैं बिहार के किसान?
सेशन4 – सांस्कृतिक कार्यक्रम
दिनांक : रविवार 18 सितंबर , 2016
समय : 11 AM TO 05 PM
स्थान : द पार्क, जुब्बा साहनी पार्क मार्केट, क्लब रोड, मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर, बिहार
वक्ता : शैलश (वरिष्ठ पत्रकार), मणिकांत ठाकुर(वरिष्ठ पत्रकार),राणा यशवंत (ग्रुप एडिटर,इंडिया न्यूज़), सईद अंसारी (एंकर, आजतक), अशित कुणाल (राष्ट्रीय संपादक,ईटीवी), अनुरंजन झा(वरिष्ठ पत्रकार), कवि कुमार(एमडी,वेलबिंग हेल्थकेयर), उमेश कुमार(सीईओ और एडिटर-इन-चीफ,समाचार प्लस), प्रभाकर (हेड,सीएमएस मीडिया लैब), सीपी सिंह (प्रोफ़ेसर,आईपी युनीवर्सिटी),
संचालन : निमिष कुमार, सीनियर न्यूज़ एडिटर, हिन्दुस्थान (न्यूज़ एजेंसी), पुष्कर पुष्प(संपादक,मीडियाखबर.कॉम)
संपर्क : +91 9999177575 (पुष्कर पुष्प), +91 8882220662 (ब्रजेश कुमार)
आयोजक : मीडिया खबर.कॉम (www.mediakhabar.com)
सह आयोजक : वॉयस ऑफ मुजफ्फरपुर