फेसबुक पर मीडिया खबर नंबर 1

media khabar logo

 

फेसबुक पर मीडिया खबर की बादशाहत
फेसबुक पर मीडिया खबर की बादशाहत

मीडिया खबर डॉट कॉम की लोकप्रियता लगातार बढती जा रही है. इसका सबसे बड़ा प्रमाण ‘फेसबुक’ है.

फेसबुक पर मीडिया खबर डॉट कॉम को अबतक 608,562 लाइक्स (likes) मिल चुके हैं जो किसी भी भारतीय ‘मीडिया पोर्टल’ के फेसबुक लाइक्स से कहीं अधिक ज्यादा है.

हिंदी के मीडिया पोर्टल में से कोई भी मीडिया खबर के आसपास क्या दूर-दूर तक नहीं है. हिंदी के मीडिया पोर्टल महज 7-8 हजार लाइक्स तक की ही सीमा तक सीमित हैं. हिंदी-तो-हिंदी अंग्रेजी के बड़े और कॉर्पोरेट मीडिया पोर्टल भी फेसबुक लाइक्स के मामले में मीडिया खबर डॉट कॉम से कोसों दूर हैं.एक्सचेंज4मीडिया और एजेंसी फैक (Exchange4Media और AFaqs) जैसे बड़े कॉरपोरेट मीडिया पोर्टल भी फेसबुक पर मीडिया खबर डॉट कॉम से कोसों दूर हैं.

यानी फेसबुक पर है मीडिया खबर नंबर 1. यह मीडिया खबर के पाठकों की बदौलत ही संभव हो पाया. हम शुक्रगुजार हैं कि आपने हमपर इतना भरोसा किया और हमारी ख़बरों को पसंद किया. उम्मीद करते हैं कि आगे भी आपका सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा. देखिए एक तुलनात्मक ग्राफिक :

मीडिया खबर के आसपास भी नहीं कोई मीडिया पोर्टल
मीडिया खबर के आसपास भी नहीं कोई मीडिया पोर्टल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.