अभय सिंह-
8 नवम्बर को जनता का दिल जीता अब यूपी जीतने की बारी :कल के विभिन्न चैनलों के तमाम एक्जिट पोल में यूपी में मोदी की आंधी को स्वीकार किया है।मेरे अनुमान से बीजेपी को 210-250सीट मिलने का अनुमान है।
जब किसी नेता के निर्णय को सफल बनाने के लिए जनता ही ढाल बन जाए तो ये बिलकुल पूछने की जरूरत नहीं की जनता का मिजाज क्या है।नोटबंदी अगर मुद्दा नहीं है इसका सबसे बड़ा कारण व्यापक जन समर्थन है।
यूपी चुनाव पर मीडिया ,पत्रकार,विश्लेषक धर्म एवं जातियों के ही गणित में उलझे है।लेकिन जब लड़ाई गरीब और अमीर की हो तो गरीब का जनमत भारी पड़ता है।यूपी में 11 मार्च का परिणाम नोटबंदी की आंधी जैसा साबित होगा ऐसा मेरा विश्लेषण कहता है।
साधना गुप्ता के विद्रोही तेवर एवं कांग्रेस का बसपा के प्रति नर्म रुख ,अखिलेश का मायावती से गठबंधन की बात,ने अखिलेश की हार की सम्भावना को और अधिक बल दिया है।