अलीगढ़ से अरुणेश द्विवेदी की रिपोर्ट
अलीगढ़ के डीपीएस कैंपस में नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट ( इंडिया) के 17 वें अधिवेशन का उदघाटन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने किया..इस मौके पर उन्होंने पत्रकारिता के गिरते स्तर पर गंभीर चिंता व्यक्त की..उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथा स्तंभ प्रेस से अब लोगों का भरोसा दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है…टीआरपी के लिए इलेक्ट्रानिक मीडिया में खबरों के साथ जमकर खिलवाड़ हो रहा है..उन्होंने कहा कि प्रेस काउंसिल के दायरे में सिर्फ प्रिंट मीडिया आता है..,इलेक्ट्रानिक मीडिया नहीं..इसलिए न्यूज चैनलों में अराजकता का माहौल कहीं ज्यादा है..प्रेस काउंसिल की जगल मीडिया काउंसिल बनाने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा प्रेस को किसी भी तरह से नियंत्रित करने का नहीं है लेकिन मीडिया को अपनी भूमिका बड़ी जिम्मेदारी से निभाने के लिए ये ज़रूरी है कि मीडिया में एक सर्वमान्य स्वनियमन प्रणाली को विकसित किया जाए..ताकि पेड न्यूज जैसी कुरीतिओं को समाप्त किया जा सके..देशभर से आए पत्रकारों के विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने पत्रकारों की चिंताओं के बारे में भी अपने विचार व्यक्त किए. उपराष्ट्रपति ने पत्रकारों को भी एक फुल टाइम कर्मचारी के तौर पर रखने की बात कही. कान्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करने की परंपरा पत्रकारों के करियर के हित में नहीं है क्योंकि मालिकों द्वारा उन्हें कभी भी उसे नौकरी से निकाल सकता है…उपराष्ट्रपति के सामने इस अधिवेशन में पत्रकारों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया ।
गौरतलब है कि इलेक्ट्रानिक, प्रिन्ट और ऑनलाइन मीडिया के लिए मीडिया कांउसिल बनाने की मांग एनयूजे लंबे समय से करता रहा है उपराष्ट्रपति ने इस बारे में अपनी सहमति व्यक्त की..इस सम्मेलन में हामिद अंसारी ने वेज बोर्ड पत्रकारों के कल्याण के लिए बनी योजनाएं, महिला पत्रकारों को पत्रकारिता में बराबरी का दर्जा दिलाने , प्रेस फोटोग्राफर्स की समस्या और अंशकालिक पत्रकारों की दशा और दिशाके बारे में भी अपने विचार व्यक्त किए.
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के पूर्व अध्यक्ष अच्युतानंद मिश्र ने बताया कि पत्रकारों के इस संगठन का यह 17वां अधिवेशन 17 जून तक चलेगा। उन्होंने बताया कि एक लंबे अरसे के बाद यह अखिल भारतीय अधिवेशन उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के आमंत्रण पर किया जा रहा है। तीर्थधाम मंगलायतन व दिल्ली पब्लिक स्कूल ने उनके अनुरोध पर पूरे देश से आ रहे लगभग एक हजार पत्रकार प्रतिनिधियों के स्वागत और आवास की जिम्मेदारी ली है। वरिष्ठ पत्रकार व जैन समाज के प्रमुख नेता पवन जैन स्वागत समिति के अध्यक्ष हैं…अधिवेशन के दूसरे सत्र में रिक्त पदों पर चुनाव होगा। दूसरे दिन वर्किंग जर्नलिस्टों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। शाम के समय मंगलायतन विश्वविद्यालय में विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम होंगे। तीसरे दिन बाहर से आए पत्रकारों को आगरा, मथुरा, वृंदावन आदि शहरों में घुमाया जाएगा।
अलीगढ़ से अरुणेश द्विवेदी की रिपोर्ट