27 पत्रकारों को मातृश्री पुरस्कारों से सम्मानित किया गया

पत्रकारिता के क्षेत्र में निर्भीकता से कार्य करने वाले विभिन्न संस्थानों के 27 पत्रकारों को आज 39वें मातृश्री मीडिया पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था द्वारा सर्वश्रेष्ठ घोषित की गई ‘फिल्म हाइवे’ भी पत्रकारों को दिखाई गई। इन सभी पत्रकारों को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष डॉ. हर्ष वर्धन तथा वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की मुखिया श्रीमती किरण चैपड़ा के, आयोजन समिति के प्रधान सुखवीर शरण अग्रवाल, संयोजक दिनेश शर्मा, सर्वश्री हरीश चैपड़ा प्रविन्द्र शारदा, योगेश छाबड़ा, श्रीकान्त मिश्रा, रमेश बजाज, अशोक अग्रवाल तथा विशाल राणा द्वारा पत्रकारों को लेखनी, प्रशस्ति पत्र, गीता व भारत माता की शील्ड भेंट करके सम्मानित किया गया।

समारोह में जिन विभूतियों को अलंकृत किया गया उनमें मुख्य रूप से – दैनिक हिन्दुस्तान के सह समाचार संपादक राकेश कुमार तनेजा, राष्ट्रीय सहारा दिल्ली के समूह समाचार संपादक रणविजय सिंह, पीटीआई के छायाकार श्रीष शेटे, भाषा से वरिष्ठ उप संपादक अविनाश, यूनीवार्ता से मुख्य उपसंपादक कलूड़ा अभिनव, यूएनआई से मुख्य छायाकार ज्ञानेन्द्र कलशन, नवभारत टाइम्स राहुल आनंद, दैनिक जागरण संतोश कुमार सिंह, दैनिक राजस्थान पत्रिका की विषेश संवाद्दाता सुश्री प्रतिभा ज्योति, जनसत्ता सूर्यनाथ सिंह, दैनिक नवज्योति के विषेश संवाददाता प्रवीण तिवारी, शाह टाइम्स के चीफ रिपोर्टर एम ओवैस, देशबन्ध सुश्री संतोश सूर्यवंशी, महानगर कहानियां पत्रिका शैलाब रावत, संपादक राकेश दैनिक हिमासु समाचार दिल्ली से प्रकाशित सांध्य टाइम्स तरूण सिसोदिया के अतिरिक्त दिल्ली व यू.पी. से प्रकाशित डीएलए हरिराम गुप्ता, दिल्ली अब तक मनु शर्मा, हम व्यापारी विजय प्रकाश, दूरदर्शन हरेन्द्र गर्ग, फिल्म हाइवे, आल इंडिया रेडियो, प्रमोद कुमार वत्स, ए-टू-जेड न्यूज हीरेन्द्र राठौर, महुआ चैनल सुश्री ममता चतुर्वेदी, टोटल टीवी विनय सिंह, 4-रियल न्यूज नागेन्द्र भाटी, ई-टीवी देवेन्द्र सिंह रावत, दैनिक पंजाब केसरी दिल्ली के वरिष्ठ छायाकार सुनील डोगरा के अतिरिक्त अमर उजाला के प्रभावी छायाकार अनिल कुमार शामिल रहे

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.