मुंबई. महाराष्ट्र में मराठी कार्ड खेलने से बड़ी – छोटी कोई भी पार्टी बाज नहीं आती. शिवसेना और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना का तो सालाना यही एजेंडा रहता है और इसी एजेंडे को पूरा करने की नियत से आए दिन उनके कार्यकर्ता गुंडई पर उतारू रहते हैं. इसी कड़ी में नया नाम अब शरद पवार की पार्टी ‘एनसीपी’ का भी जुड़ गया है.
एनसीपी ने प्रदेश के सभी फाइव स्टार और सेवन स्टार होटलों को मराठी चैनल दिखाने का फरमान जारी किया है. इसके लिए उन्हें पंद्रह दिन का समय दिया गया है. साथ में ये हिदायत भी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो एनसीपी आक्रामक तरीके से आंदोलन करेगी. अब महाराष्ट्र में आंदोलन का मतलब आप समझ ही सकते हैं. आंदोलन मतलब शिवसेना स्टाइल में मार – धाड़ और तोड़ – फोड़.
एनसीपी वालों का कहना है कि महराष्ट्र के फाइव और सेवन स्टार होटल सिर्फ अंग्रेजी और हिंदी के चैनल दिखाते हैं. मराठी चैनल बिलकुल नहीं दिखाए जाते. इसलिए ये चेतावनी जारी की गयी है. लेकिन ये चेतावनी कम और धमकी ज्यादा लग रही है.