20 जून 2013 तक होगी प्रवेश परीक्षा परिणामों की घोषणा
भोपाल/9 जून 2013/माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सत्र 2013-14 में भोपाल] नोएडा एवं खण्डवा परिसर में संचालित होने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा देश के 13 केंद्रों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। पत्रकारिता] जनसंचार] विज्ञापन] जनसंपर्क] इलेक्ट्रानिक मीडिया] प्रसारण पत्रकारिता] मल्टीमीडिया] ग्राफिक्स] एनीमेशन तथा कम्प्यूटर एप्लीकेशंस से जुड़े विभिन्न स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु युवाओं ने भारी उत्साह दिखाया। देश के 12 परीक्षा केंद्रों में सम्पन्न प्रवेश परीक्षा में लगभग 80 प्रतिशत से अधिक छात्र विभिन्न परीक्षा केंद्रो में विभिन्न केंद्रों में प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए।
पत्रकारिता विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय के भोपाल] नोएडा एवं खण्डवा परिसरों में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है। इस सत्र के लिये रविवार] 9 जून 2013 को देश के 12 केंद्रों भोपाल] नोएडा] कोलकाता] पटना] लखनऊ] राँची] जयपुर] रायपुर] इंदौर] जबलपुर] ग्वालियर तथा खण्डवा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन 4 पालियों में किया गया। विभिन्न पाठ्यक्रमों को 8 ग्रुप में विभाजित किया गया था। प्रत्येक पाली में 2 ग्रुप की परीक्षा एक साथ सम्पन्न कराई गई। इस तरह 4 पालियों में 8 ग्रुप की परीक्षा सम्पन्न हुई। इस वर्ष पहली बार पाठ्यक्रमों प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन मँगाये गये।
प्रवेश परीक्षा उपरांत परिणामों की घोषणा 20 जून 2013 तक कर दी जायेगी। विभिन्न पाठ्यक्रमों के परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध रहेंगे। पाठ्यक्रमों में प्रवेश] प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर दिया जायेगा। इस हेतु मध्यप्रदेश शासन के आरक्षण नियमों का पालन किया जायेगा। प्रवेश परिणाम उपरांत प्रथम काउंसलिंग 24 जून एवं द्वितीय काउंसलिंग 29 जून 2013 को विश्वविद्यालय के भोपाल] नोएडा एवं खण्डवा परिसर में आयोजित होगी। 1 जुलाई 2013 से विश्वविद्यालय का नया सत्र प्रारम्भ होगा।
पत्रकारिता विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रम रोजगारोन्मुखी हैं। विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों में शासन के नियमानुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। प्रवेश परिणामों की जानकारी हेतु परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.mcu.ac.in पर सम्पर्क करें अथवा विश्वविद्यालय के भोपाल (0755-2553523), नोएडा (0120-4260640) एवं खण्डवा (0733-2248895) पर सम्पर्क करें अथवा विश्वविद्यालय के परिसरों में पधारें।