प्रेस विज्ञप्ति
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने आतंकी घटना में मारे गए बच्चों के प्रति शोक सम्वेदना व्यक्त की
भोपाल, 17 दिसम्बर। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों-कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने शोकसभा आयोजित कर आतंक का शिकार बने मासूमों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अगाध दुख में डूबे परिवारों के प्रति शोक सम्वेदना भी प्रकट की। इस मौके पर जनसंचार विभाग के अध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि पाकिस्तान के पेशावर के सैनिक स्कूल में आतंकियों ने 132 मासूम बच्चों को गोलियों से भून देने की घटना समस्त मानवता के लिए दुखद है। समूची दुनिया को ऐसे घृणित आतंकवाद के खिलाफ लडऩे के लिए एक हो जाना चाहिए।
श्री द्विवेदी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम पाकिस्तान के उन परिवारों के प्रति सम्वेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को आतंकी हमले में खो दिया है। दुनिया को सोचना होगा कि आतंकवाद मानवता के लिए खतरा है। उन मासूम बच्चों ने किसी का क्या बिगाड़ा था? उनकी हत्या से किसी को क्या हासिल हुआ? हम सब इस आतंकी हमले की निंदा करते हैं। आज हम अपने पड़ोसी पाकिस्तान के साथ हैं, हमारी सम्वेदनाएं उसके साथ हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस घटना से सबक लेकर आतंक के खिलाफ कड़े और वास्तविक कदम उठाने होंगे।
इस मौके पर जनसंपर्क विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवित्र श्रीवास्तव, इलेक्ट्रोनिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत सिंह, प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अविनाश वाजपेयी, न्यू मीडिया विभाग की अध्यक्ष डॉ. पी. शशिकला, प्रोड्यूसर गजेन्द्र अवास्या, असिस्टेंट प्रोफेसर पवन मलिक, सहायक संपादक डॉ. राकेश पाण्डेय और प्रोडक्शन सहायक लोकेन्द्र सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद थे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मासूमों को श्रद्धांजलि अर्पित की।