प्रेस विज्ञप्ति
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में “संचार शोध के विविध आयाम” विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी संगोष्ठी 14-15 नवम्बर 2014 को
भोपाल 13 नवम्बार । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के संचार शोध विभाग द्वारा 2 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। “संचार शोध के विविध आयाम” विषय पर 14 एवं 15 नवम्बर को होने वाले इस सम्मलेन में देश के ख्यातिनाम संचार शोध विशेषज्ञ उपस्थित होंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। संगोष्ठी में दिल्ली के संचार शोध विशेषज्ञ श्री अशोक ओगरा, प्रो. बी.एस.नागी डॉ. ऱवि कुमार धर एवं डॉ. पूजा राणा विभिन्न सत्रों में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।
विश्वविद्यालय में विभागीय स्तर पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करने का निर्णय किया गया है। इस कड़ी में संचार शोध विभाग द्वारा दो दिवसों में 8 सत्रों की रुपरेखा तैयार की गई है।
संगोष्ठी में शोध की भारतीय अवधारणा, आजीविका के रुप में संचार शोध और व्यवसायिक शोध जैसे- विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित होंगे। संगोष्ठी का उद्घाटन 14 नवम्बर 2014 को प्रात: 10.00 बजे होगा।