ओम प्रकाश
वरिष्ठ पत्रकार एस.एन.विनोद के नेतृत्व में ‘जिया इंडिया’ के नाम से एक नयी पत्रिका का विमोचन 2 दिसंबर को नेहरु मेमोरियल हॉल में किया गया.केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने इसका विमोचन किया.
तय समय से वे देर से आए. 6 बजे का समय था मगर वे 7 बजे के बाद आए. आने के बाद उन्हें जाने की भी जल्दी थी. सो तुरत-फुरत गडकरी साहब को मंच पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया और पत्रिका का विमोचन भी किया गया.
नीतिन गडकरी ने मंच से कई बातें कही. इनमें से कुछ बातें राजनीति की थी तो कुछ पत्रकारिता की. लेकिन इससे इतर वे ये जताने से भी नहीं चूके कि कितनी मुश्किल से वे इस पत्रिका के विमोचन में शामिल हुए हैं.
बकौल नीतिन गडकरी वे पहली बार कैबिनेट की मीटिंग छोड़कर आए हैं क्योंकि अपने वादे के मुताबिक़ उन्हें ‘जिया इंडिया’ के विमोचन में आना था.
बहरहाल ये तो आना था उन्हें जल्द जाना भी था क्योंकि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस उनका घर पर इंतजार कर रहे थे. महाराष्ट्र की सियासत को लेकर उन्हें केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से कुछ सलाह-मशवरा करना था.
लेकिन गडकरी साहब ने उन्हें इंतजार करवा दिया. इंतजार तो इंतजार, साथ ही ये जता भी दिया कि होंगे आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री लेकिन हमारी चौखट पर आना ही पड़ेगा. आखिर हम ठहरे आपसे बड़े ‘नेता’. तो महाराष्ट्र के सीएम नीतिन गडकरी का इंतजार करते रहे और वे जिया इंडिया का विमोचन…