कमेंट्री स्टाइल में चुनाव नतीजे सुननी हो तो एबीपी न्यूज़ पर सुनिए,किशोर आजवाणी लाइव
सार्थक
एबीपी न्यूज़ के किशोर आजवाणी अच्छे एंकर हैं.लेकिन पिछले कुछ समय में रंग-रूप के अलावा उनकी एंकरिंग में भी अजीब सा बदलाव आ गया है. रंग-रूप से मतलब ये हैं कि वक्त के साथ वे और अधिक युवा नज़र आ रहे हैं और सर पर कम होते उनके बाल अब अचानक से घने हो गए. इससे उनका स्क्रीन प्रेजेंस पहले से बेहतर हो गया.
लेकिन उनकी एक एंकरिंग में कुछ ऐसा बदलाव हुआ कि वे चाहे किसी भी विषय की एंकरिंग कर ले, लगते हैं स्पोर्ट्स एंकर ही. कहने का मतलब है उनकी एंकरिंग अब कमेंट्री स्टाइल में तब्दील हो चुकी है.
क्रिकेट की कमेंट्री में बल्ले और बॉल की लगातार होती जंग में कमेंटेटर को खेल की गति के साथ चलने के लिए तेजी से कमेंट्री करनी पड़ती है.जल्दी-जल्दी बोलना पड़ता है. किशोर आजवाणी कुछ ऐसा ही करते हैं.
पॉलिटिकल ख़बरों को भी वे ऐसे ही ट्रीट करते हैं मानो किसी खेल की कमेंट्री हो. यकीन न हो तो आज झारखंड और जम्मू-कश्मीर चुनाव नतीजों की उनकी पॉलिटिकल कमेंट्री सुनिए. समझ में नहीं आता कि उन्हें जल्दबाजी किस चीज की है?
(दर्शक की नज़र से)