सबसे तेज चैनल आजतक और सबसे तेज सरकार केजरीवाल…!
केजरीवाल पहले आईबीएन-7 से पत्रकार आशुतोष को चुरा कर अपनी पार्टी में ले गए. लेकिन इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो वे अब आजतक के पंचलाइन को भी उड़ा ले गए.
कुछ दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद से उन्होंने इस्तीफा दिया. इस्तीफा देने के ठीक पहले जगह-जगह केजरीवाल साहब के बैनर-पोस्टर लग गए जिसमें ‘आप’ सरकार द्वारा किए गए काम का उल्लेख किया गया. साथ में लिखा गया – “आम आदमी पार्टी : देश की सबसे तेज सरकार ”
चैनल सबसे तेज हो तो बात समझ में आती है लेकिन सरकार. सचमुच अरविंद केजरीवाल जी आप सबसे तेज हैं.