नरेंद्र मोदी के राजनीति के शिखर पर पहुँचने से बहुत सारे नेताओं को सहूलियत हो गयी है. अब उन्हें मुद्दे उठाने के लिए मुद्दे गढ़ने नहीं पड़ते, बल्कि खुद-ब-खुद मिल जाते हैं क्योंकि बस विरोध ही तो करना है. इनमें सबसे शीर्ष पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल हैं.मोदी जहाँ जाते हैं केजरीवाल साहब अपने नेटवर्क के साथ वहां मौजूद रहते हैं.यहाँ तक कि लोकसभा चुनाव के दौरान वे मोदी के टीआरपी मोह में चुनाव लड़ने बनारस तक जा पहुंचे. कहने का मतलब है कि मोदी विरोध ही उनकी टीआरपी का मूलमंत्र है.इसी क्रम में उन्होंने मोदी की फकीरी वाले बयान पर तंज कसते हुए लिखा है –
– @ArvindKejriwal : मोदीजी, आप फ़क़ीर? रोज़ 4 जोड़ी नए कपड़े बदलते हो, 10 लाख का सूट, पूरी दुनिया घूमते हो? अब आपकी ऐसी बातों पर लोगों का विश्वास ख़त्म हो गया
दरअसल आज अपने एक भाषण में नरेंद्र मोदी ने कहा –
I am fighting this war for you, what will those accusing me do? I am a fakir; will exit with my little belongings, says PM Modi in Moradabad (ANI UP)
केजरीवाल उसके बाद भी नहीं रुके और अगला ट्वीट किया –
जनता आपसे लाइन में बिताए एक एक मिनट का बदला लेगी। क्या अपको इसलिए वोट दिया था कि आप ईमानदारों को सज़ा और बेइमानों को इनाम दोगे?