जेएनयू वाले कन्हैया कुमार न्यूज़ चैनलों का नया पोस्टर ब्वाय है. आजतक का तो इतना दुलारा है कि मौका देखते ही उसे हेडलाइंस में घुसाने से नहीं चूकते. कन्हैया भी इसे खूब एन्जॉय कर रहा है. देशभर में घूमकर अपनी नेतागिरी चमका रहा है और लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ. लेकिन आज पत्रकारों से बातचीत में कन्हैया कुछ ऐसा बोल गया कि तमाम पत्रकार हतप्रभ हो गए.दरअसल पटना में जब एक रिपोर्टर ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले पर कन्हैया से सवाल कर राय जाननी चाही तो कन्हैया ने भड़क कर कहा कि क्या आप ज़ी न्यूज़ से हैं. आगे क्या हुआ.देखिए ये पूरा वीडियो.
नयी ख़बरें
सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने को संसदीय पैनल की...
नई दिल्ली: संसदीय स्थायी समिति ने फर्जी खबरों को लोकतंत्र और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए "गंभीर खतरा" बताते हुए इसके खिलाफ कड़े उपाय अपनाने...