वरिष्ठ पत्रकार उमेश चतुर्वेदी को मिलेगा काका साहेब कालेलकर पत्रकारिता सम्मान
पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार उमेश चतुर्वेदी को काका साहेब कालेलकर पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान गांधी हिन्दुस्तानी साहित्य सभा और विष्णु प्रभाकर प्रतिष्ठान की ओर से दिल्ली में 18 जनवरी को सन्निधि सभागार में आयोजित होने वाले एक समारोह में दिया जाएगा।
उमेश चतुर्वेदी दैनिक भास्कर, जी न्यूज और महुआ न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं। फिलहाल वे लाइव इंडिया न्यूज चैनल में कार्यरत हैं।
हिंदी से एमए करने के बाद चतुर्वेदी ने दिल्ली के प्रतिष्ठित भारतीय जनसंचार संस्थान से पत्रकारिता की उच्च शिक्षा हासिल की। चतुर्वेदी लगातार स्तंभ लेखन भी करते रहे हैं। अब तक चार हजार से ज्यादा आलेख विभिन्न अखबारों में प्रकाशित हो चुके हैं।
ऑल इंडिया रेडियो के राष्ट्रीय एफएम चैनल से उनकी सामयिक वार्ताएं प्रसारित होती रही हैं। चतुर्वेदी ने माखन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के लिए मशहूर पत्रिका दिनमान का मोनोग्राफ भी लिखा है। उन्होंने मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फरीदाबाद और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के लिए पत्रकारिता का पाठ्यक्रम भी तैयार किया है। चतुर्वेदी की एक किताब भी प्रकाशित हो चुकी है –बाजारवाद के दौर में मीडिया। उन्हें वागीश्वरी प्रसाद छात्र कहानी पुरस्कार और महामना मालवीय पत्रकारिता पुरस्कार से दो बार सम्मानित भी किया जा चुका है।