दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि दिल्ली में युवा पत्रकारों का एक बड़ा तबका है जो रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों से यहां आए हैं. ऐसे में उनके लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना एक मुश्किल भरा और भागदौड़ वाला काम होता है. इसी के मद्देनजर यह शिविर लगाया गया.
इंद्रप्रस्थ प्रेस क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी के मुताबिक दिल्ली के परिवहन विभाग के सहयोग से पत्रकारों के लिए एक ही छत के नीचें लाइसेंस बनाने की सभी सुविधाएं मुहैया कराई गईं और उन्हें हाथों हाथ लर्निंग लाइसेंस दे दिया गया. परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए इस शिविर में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने तथा जानकारी के लिए भारी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लिया.
शिविर में आने वाले लोगों को परिवहन कार्यालय के कर्मचारियों और दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन व इंद्रप्रस्थ प्रेस क्लब की टीम ने लाइसेंस बनवाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई. शिविर में लाइसेंस संबंधित लोगों को फार्म दिए गए तथा समस्त कागजात की जांच के बाद लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को पूरा कराया गया.
कैंप में पहुंचे पत्रकारों को जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा लोगों ने प्रक्रिया पूरी करने के बाद लाइसेंस बनवाए. कैंप में करीब 250 से अधिक पत्रकारों का लाइसेंस बनाए गए, जिसमें महिलाएं और युवतियां भी शामिल रही. इस अवसर पर इद्रप्रस्थ क्लब के संरक्षक श्री मनोज मिश्रा, अध्यक्ष श्री नरेन्द्र भंडारी, सचिव श्रीमती अंजली भाटिया और दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज वर्मा और महासचिव अनिल पांडेय के अलावा नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स के पूर्व कोषाध्यक्ष मनोहर सिंह भी मौजूद थे.