बी.टेक.- प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग तथा एम.बी.ए. पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अंतिम अवसर
भोपाल/13 अगस्त 2013] माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में एम.बी.ए. तथा बी.टेक.- प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु संस्था स्तर की काउंसलिंग आज (14 अगस्त 2013) को सम्पन्न होगी। एम.बी.ए. पाठ्यक्रमों के अंतर्गत एम.बी.ए.- मनोरंजन संचार तथा एम.बी.ए.- कारपोरेट संचार पाठ्यक्रमों में रिक्त स्थानों में तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अंतर्गत प्रवेश दिया जायेगा। बी.टेक.-प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग] चार वर्षीय पाठ्यक्रम तथा बी.टेक.-प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग (लेटरल एंट्री) तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश अर्हताधारी परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर दिया जायेगा।
विश्वविद्यालय द्वारा चार वर्षीय बी.टेक.- प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। गणित] भौतिकी] रसायन/कम्प्यूटर विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर दिया जायेगा। विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2013-14 से बी.टेक. प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग] तीन वर्षीय] लेटरल एंट्री पाठ्यक्रम में प्रारम्भ किया है। पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु मान्यता प्राप्त संस्था से प्रिंटिंग/पैकेजिंग/प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग में तीन वर्षीय पालेटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण अथवा 12वीं में गणित विषय के साथ बी.एससी. उपाधि उत्तीर्ण उम्मीदवार प्रवेश ले सकते हैं। इस पाठ्यक्रम में 3डी प्रिंटिंग] बायो प्रिंटिंग] स्कल्पचर प्रिंटिंग] फूड एण्ड स्ट्रक्चर प्रिंटिंग में स्पेशलाईजेशन उपलब्ध होगा। यह पाठ्यक्रम देश के कुछ चुनिंदा संस्थानों में तथा मध्यप्रदेश के केवल इसी विश्वविद्यालय में उपलब्ध है। जो उम्मीदवार बी.टेक. पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं वे समस्त आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति] छायाप्रति] दो पासपोर्ट साईज फोटो तथा पाठ्यक्रम शुल्क नगद रुपये 6,980/- की शुल्क किश्त तथा आवेदन शुल्क 350/- रुपये साथ लेकर आयें। पाठ्यक्रम में प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी दूरभाष क्र. 0755-2554910 तथा मोबाईल 9981528534 पर प्राप्त की जा सकती है।
एम.बी.ए. पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित संस्था स्तर की काउंसलिंग में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.mponline.gov.in पर आनलाईन रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत 14 अगस्त 2013 को विश्वविद्यालय परिसर में प्रातः 11.00 बजे उपस्थित हों। दोपहर 12.00 बजे तक उपस्थित उम्मीदवारों में से स्नातक परीक्षा (अर्हताधारी परीक्षा) में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के दौरान मध्यप्रदेश शासन के आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा। संस्था स्तर की काउंसलिंग एमबीए में प्रवेश का अंतिम अवसर है। काउंसलिंग तकनीकी शिक्षा संचालनालय के प्रतिनिधि की उपस्थिति में सम्पन्न होगी। पत्रकारिता विश्वविद्यालय में 2 वर्षीय पूर्णकालिक एम.बी.ए. पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत मीडिया मैनेजमेंट] एन्टरटेन्टमेंट कम्युनिकेशन] कारपोरेट कम्युनिकेशन तथा एडवरटाईजिंग एंड मार्केटिंग कम्युनिकेशन जैसी नवीन विधाओं में एम.बी.ए. उपाधि प्रदान की जाती है। पत्रकारिता विश्वविद्यालय के उपरोक्त सभी एम.बी.ए. पाठ्यक्रम ए.आई.सी.टी.ई. से मान्यता प्राप्त हैं।
विश्वविद्यालय के एम.पी. नगर स्थित परिसर में प्रबंधन विभाग में विद्यार्थियों के परामर्श के लिये काउंसलिंग कक्ष बनाया गया है। विद्यार्थी व्यक्तिगत रूप से एवं दूरभाष नंबर 0755-2552998 तथा मोबाइल नंबर 9039724435 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.mcu.ac.in पर लागआन कर प्रवेश विवरणिका में पाठ्यक्रमों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। विश्वविद्यालय में संचालित एमबीए पाठ्यक्रमों की जानकारी हेतु प्रासपेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.mcu.ac.in पर उपलब्ध है।
डा. पवित्र श्रीवास्तव
विभागाध्यक्ष जनसंपर्क