तिरूवनंतपुरम। केंद्रीय मंत्री व्यालार रवि एक महिला पत्रकार पर भद्दे कमेंट के मामले में विवाद में घिर गए हैं। रवि एक वीडियो में इस महिला पत्रकार पर भद्दा कमेंट करते दिख रहे हैं। ये महिला पत्रकार व्यालार रवि से 1996 सूर्यनेल्ली गैंगरेप केस में फंसे पी जे कुरियन से जुड़ा सवाल पूछ रही थीं। इस वीडियो में रवि महिला पत्रकार से ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि क्या उन्हें कुरियन से कोई व्यक्तिगत परेशानी है। मुझे लगता है कि ऐसा ही कुछ है। क्या आपके और कुरियन के बीच अतीत में कुछ हुआ है। इस टिप्पणी को लेकर केरल में महिला पत्रकारों का गुस्सा उबल पड़ा है और वे विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
हालांकि रवि ने बाद में इस मामले में पत्रकार से माफी मांग ली। इस मामले पर व्यालार रवि ने कहा कि मुझसे पत्रकारों ने कुरियन के बार में सवाल पूछा था। मैंने कहा कि इस मामले पर मेरा वही स्टैंड है जो ए के एंटनी का है। इस पर भी पत्रकार नहीं माने और लगातार सवाल पूछते रहे, मैं हंसता हुआ वहां से मीटिंग में चला गया। जब वापस लौटा तो पत्रकारों ने मुझे बताया कि टीवी पर मेरे बारे में कुछ चल रहा है। इसके बाद मैंने उस महिला पत्रकार से माफी भी मांग ली। लेकिन मैं जब दिल्ली लौटा तो देखा कि न्यूज चैनल्स पर यह खबर चल रही है। मैं पहले ही माफी मांग चुका हूं, अब और क्या करूं। वहीं बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी ने व्यालार रवि के इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्रीय मंत्री ने इस तरह का व्यवहार किया है। अगर ये उनका कैमरे के सामने का आचरण है तो कैमरे की गैरमौजूदी में क्या होता होगा। निजी तौर पर माफी मांगने से नहीं चलेगा और उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी ही पड़ेगी। मुझे यकीन है कि पीएमओ को इस बारे में पूरी जानकारी होगी। रवि के इस बर्ताव पर कांग्रेस हाई कमान चुप है तो ऐसा लगता है कि वो इस बर्ताव से सहमत है।
(IBN-7 से साभार)